Site icon Newz Motion

Mustafa Suleyman: टैक्सी ड्राइवर के बेटे बने Microsoft AI के CEO

Spread the love

हाल ही में Mustafa Suleyman को Microsoft AI के नए CEO के तौर पे चुना गया है।

चले Microsoft AI के CEO बने मुस्तफा सुलेमान के बारेमे जानते है।

मुस्तफा सुलेमान को माइक्रोसॉफ्ट ने AI डिवीज़न के CEO के रूपमे नियुक्त किया है। AI की दुनिया में सबसे बड़े नामो की लिस्ट में टॉप में मुस्तफा सुलेमान आते है।

डीपमाइंड कंपनी और गूगल में करियर के बारे मे

2010 में मुस्तफा सुलेमान और डेमिस हसाबिस, शेन लेग ने डीपमाइंड टेक्नोलॉजी की सह स्थापना की और उसके मुख्य अधिकारी बने। देखते देखते कंपनी ने AI क्षेत्रमे अपना स्थान आगे आ गया। और इसे एलोन मस्क और स्कॉट बेनिस्टर जैसे कई लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ है। 3 साल के बाद 2014 में गूगल ने डीपमाइंड कंपनी को acquire किया था। गूगल में भी मुस्तफा प्रमुख स्थान पर रहे।

सत्या नडेला (Satya Nadella) ने मेमो देके बताया हे। मुस्तफा सुलेमान जो Google Deepmind के CEO थे उसे हायर किया है। मुस्तफा सुलेमान Mircosoft AI एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट के रूपमे जिन्मेदारी को संभालेंगे। मुस्तफा सुलेमान ने 2022 में Google को छोड़कर Inflection AI को फाउंड किया था। मुस्तफा के साथ Inflection AI के कई मेम्बर को Microsoft हायर कर रहा है।

मुस्तफा का जन्म 1984 के अगस्त में हुआ था। उसके पिताजी एक सीरियाई टेक्सी ड्राइवर थे। मुस्तफा के माता UK में नर्स का काम करते थे।मुस्तफा इस्लिंगटन के लंदन बरो में कैलेडोनियन रोड पर बड़े हुए , जहां वह अपने माता-पिता और अपने दो छोटे भाइयों के साथ रहते थे।

Mustafa Suleyman ने Linkedin पर post डाल कर अपनी उत्सुकता व्यक्त की।

Exit mobile version