सुपरस्टार राम चरण(Ram Charan) के साथ जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘RC 16’ हैदराबाद में मुहूर्त किया गया

Spread the love

एक्टर राम चरण की आनेवाली नयी 16th फिल्म, अभी कोई नाम अनाउंस नहीं हुआ है। लेकिन 16th फिल्म है उसके कारण #RC16 नाम दिया है। उसको हैदराबाद में भगवान की पूजा कर के राम चरण और टीम ने RC16 फिल्म लॉन्च किया है। इस इवेंट में राम चरण अपने परिवार के साथ दिखे थे। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हे बुचि बाबू सना जिसे Uppena फिल्म के लिए नेशनल एवॉर्ड मिला था। फिल्म को हिंदी, तामील, मलयालम और कन्नडा इस भाषा के साथ रिलीज करेंगे। इस फिल्म में जानवी कपूर फीमेल्स का लीड रोल में नजर आएंगी और कन्नडा के सुपर स्टार शिवा राजकुमार भी दिखेंगे। एक और बड़ी बात बताना चाहते आपको की इस फिल्म के म्यूजिक कम्पोज़र A R Rahman है।

RC16 की हैदराबाद में हुयी लॉन्चिंग इवेंट में कई सारे सुपरस्टार और बड़े दिग्गज को देखा गया है। जैसेकि जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor), बोनी कपूर, चिरंजीवी, उपासना कोनिडेला, निर्देशक शंकर और सुकुमार जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे। यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।इस फिल्म को प्रोडूस करेंगे Vriddhi Cinemas की और से Venkata Satish Kilaru. फिल्म को लिखेंगे सुकुमार।

फिल्म के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान

सुकुमार ने इस लॉन्चिंग इवेंट के दौरान आत्माविश्वास के साथ बताया की निर्देशक सुकुमार ने उस Self-confidence की सराहना की जिसके साथ उनके शिष्य बुची बाबू सना ने विजय सेतुपति को अपनी पहली फिल्म में खलनायक के रूप में लेने के लिए दृढ़ संकल्प किया था। उसके दूसरे प्रोजेक्ट में राम चरण(Ram Charan), जानवी कपूर(Janhvi Kapoor) और शिवा राजकुमार के साथ काम करने और ऊंचे लक्ष्य के लिए बड़े उत्सुक थे।

सुपरस्टार राम चरण(Ram Charan) ने कहा की उनके परिवार के सभ्य और उसके फेन्स राम चरण और जान्हवी कपूर को एक साथ फिल्म में देखने के लिए उत्सुक थे। पुरानी बाते याद करेतो 90’s यादगार blockbuster फिल्म Jagadeka Veerudu Athiloka Sundari जिसमे Ram Charan के पिताजी Chiranjeevi और Janhvi’s mother Sridevi साथ मे दिखे थे।

जान्हवी कपूर को मेकर्स ने उसके जन्मदिन पर इस फिल्म के साथ जुडी होने की अनाउंसमेंट की थी। खबर पक्की होने के बाद अब सोशल मिडिया पर तस्वीर और फोटो दिखे थे। जिसमे दोनों कलाकारों के साथ बाकि टीम भी तस्वीरमे नजर आती दिख है।

कब आ सकता है फिल्म का फर्स्ट लुक और फिल्म का टाइटल?

इस फिल्म जो बची बाबू सना के डायरेक्शन में बन रही है। उस का ऑफिसियल टाइटल और फर्स्ट लुक 27 मार्च को आ सकता है। फेन्स को बहुत इंतजार है। फिल्म के नाम और फर्स्ट लुक का …

Ram Charan ने Instagram पे पोस्ट डाल कर सबको RC 16 के बारे में बताया।

Leave a Comment